विभूतिपुर:- विधानसभा घेराव करने गए वार्ड सचिव के ऊपर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ किया आक्रोश व्यक्त I

समस्तीपुर:- विभूतिपुर प्रखंड वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति सचिव संघ विभूतिपुर की ओर से बिहार विधानसभा का घेराव करने के लिए पटना पहुंचे वार्ड सचिव के ऊपर लाठीचार्ज करने के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए। इस घटना की घोर निंदा की गई। जिसकी जानकारी अध्यक्ष रामबाबू महतो ने देते हुए कहा कि विभूतिपुर सहित बिहार के वार्ड सचिव संघ के द्वारा अपनी मांग अस्थाई करने, सम्मानजनक मानदेय देने, सरकारी कर्मी का दर्जा देने, 3 सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा घेराव किया गया था। शांतिपूर्ण विधान सभा मार्ग करने के दौरान बिहार सरकार की पुलिस ने महिला एवं पुरुष आंदोलनकारियों पर लाठी , आसूगैश एवं पानी से प्रहार करने का काम किया है। इसको लेकर घोर निंदा करते हुए इसके खिलाफ प्रखंड स्तर पर उग्र आंदोलन करने की बात कही। मौके पर विकास कुमार, पंकज कुमार, अरविंद कुमार, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार, मुकेश कुमार, राज कुमार राय, सुरेश प्रभाकर, संतोष सिंह, विनोद कुमर, चंदन कुमार सहित अन्य लोगों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त किया।

रिपोर्टर :राजेश कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.