समकालीन अभियान के तहत शराब बनाने वाला हजारों लीटर कच्चा पदार्थ विनिष्ट 100 लीटर देसी शराब किया बरामद।

पश्चिम चंपारण साठी पुलिस ने विशेष अभियान के तहत शराब धंधेबाज ,नशेड़ियों की धर पकड़ हेतु बसंतपुर गांव में बुधवार को बृहत पैमाने पर पुलिस ने दो टीम गठित कर  छापेमारी किया। जिसके तहत  हजारों लीटर कच्चे माल को नष्ट किया। साथ ही लगभग सौ लीटर शराब को जप्त कर थाना लाया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाजो के विरूद्ध दो टीम गठित की गई जिसमे मै स्वयं एवं  दारोगा अरविंद कुमार सिंह,जामादार दिलीप तिवारी,शैलेन्द्र पांडेय और पुलिस बल के साथ एवं दूसरी टीम में दारोगा योगेन्द्र सिंह,लालबहादुर राम दोनों टीम बसंतपुर गांव में बुधवार कि शाम बृहत पैमाने पर छापेमारी किया।

जहा से दिनेश मुखिया के झोपड़ी से शराब बनाने के लिए दर्जनों ड्राम में कच्चा पास जमीन के अंदर में गाड़ कर रखा गया था। पुलिस टीम ने दिनेश मुखिया के झोपड़ी से पचास - पचास लीटर के दो गैलन में रखा तैयार चूलाई शराब को जप्त करते हुवे उसके पांच सहयोगियों के उपर नामजद अभियुक्त पर प्राथमिकी दर्ज की गई। जबकि पुलिस कारवाई के दौरान पुलिस को देख सभी धंधेबाज घर छोड़कर फरार हो गए। जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। अबैध शराब का कारोबार करने वाले किसी भी धंधेबाज को बक्सा नहीं जाएगा। छापेमारी के दौरान महिला सिपाही खुशी कुमारी,नेहा कुमारी,सिपाही सुरेन्द्र कुमार बी एच पी सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर : विनोद कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.