मिर्जापुर : लार रोड स्थित शिव मंदिर धर्मशाला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

महर्षि दयानन्द के अनन्य भक्त अपने ज्ञान धन व पावन पुरुषार्थ को आर्य समाज व वैदिक धर्म की उन्नति में समर्पित करने वाले आर्य पुरूष श्री दिलीप आर्य जी का स्थूल शरीर दिनांक 13 जुलाई को पंचतत्व में भले ही विलीन हो गया हो पर उनके द्वारा वैदिक धर्म के प्रचार के लिए किए गए कार्य अनंत काल तक याद किये जायेंगे ..

आज दिनांक 1अगस्त 2021 को लार रोड स्थित शिव मंदिर धर्मशाला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ! आर्य पुरोहित लालमणि शर्मा ने शान्ति यज्ञ कराते हुए कहा कि मृत्यु तो निश्चित है पर जो लोग अपना जीवन समाज के उत्थान में निरंतर लगाए रहते हैं उनकी मृत्यु कभी नहीं होती वे कीर्ति रूप में सदा जीवित रहते हैं ! इस कार्यक्रम में दूर दूर के आर्य समाज के विद्वान व पदाधिकारी सम्मिलित हुए ! सब ने वेद मंत्रों से आहुतियाँ देते हुए गतात्मा की सद्गति व परिवार को उनके धर्मपथ पर चलाते रहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए शीतल आर्य ने कहा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र वर्मा पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया ! इस अवसर पर विभिन्न आर्य समाजों से पधारे कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनके विराट व्यक्तित्व व उनके द्वारा समाज के उत्थान के लिए किये गये कार्यों को याद किया और अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ! बलिया के आचार्य ज्ञान प्रकाश ने कहा कि हम अपने संस्कारों को प्रचारित करके समाज को दिशा देने का कार्य कर सकते हैं आत्मा कभी मरती नहीं है ! वे कीर्ति रूप में हमेशा जीवित रहेंगे ! अंत में उनके अनुज विनोद आर्य ने उपस्थित लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया !

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजनीश आर्य नरेन्द्र मुनि वानप्रस्थी प्रमोद आर्य 'आर्षेय' वाराणसी रवि बरनवाल वाराणसी अजय आर्य मऊ डॉ राजेन्द्र फूलपुर अचार्य ज्ञानप्रकाश पंडित रामाज्ञा शीतल आर्य सुरेश चौधरी राजकुमार आर्य वेदप्रकाश आर्य सुभाष आर्य सुधीर सतीश आर्य सुजीत वेद प्रकाश आर्य कृष्ण कुमार आर्य आनन्द रघुनाथ अंशज आरू दुर्गा माया ममता सुनील कुमार प्रियाशी सुरभि शेफाली स्नेह आशा निकिता रूबी शान्वी छाया ऊषा छाया प्राची ओजस्वी रिन्की रमावती मोना बबिता माला इन्द्रावती देवी उर्मिला बृजेश पंकज आशीष कुमार कन्हैया शकुन्तला दिलीप दुर्गा अजीत कुमार रंजन कुमार हृदयानन्द गुप्ता राजेश कुशवाहा मोहन सहित अनेक लोग रहें उपस्थित !

रिपोर्ट-अनिल केशरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.