कृषि कार्य के लिए लगाए गए ट्रांसफॉर्मर खराब होने से किसान परेशान।

कृषि कार्य के लिए लगाए गए ट्रांसफॉर्मर खराब होने से किसान परेशान।

दर्जनो किसान समेत जिला पार्षद ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप..
 
पश्चिम चंपारण नरकटियागंज प्रखंड के मथुरा चौक से बेलवनिया गाव के बीच कृषि कार्य के लिए लगाए गए विधुत ट्रांसफार्मर करीब 5 महीने से बन्द पड़ा हुआ है.मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रांसफार्मर किसानों के खेतों में सिंचाई की सुबिधा के लिए लगाया गया है ताकि उनके खेतो की सिंचाई समय से किया जा सके जो कि बिहार सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही ड्रीम प्रोजेक्ट हर खेत में पानी का अहम हिस्सा है.बिहार सरकार किसानों की सुविधा के लिए हर खेत पानी पहुचाने वाली ड्रीम प्रोजेक्ट भी चला रही है जिसके तहत किसानों को सिंचाई के लिए किसी तरह की परेशानी न हो सके.विगक्त दिनों कृषि विभाग के द्वारा सभी पंचायतों में आम सभा के माध्यम से हर खेत पानी पहुचाने को लेकर सर्वे किया गया. लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यहां दर्जनो किसान को इस सुबिधा का लाभ नही मिल रहा है.जिसको लेकर किसानों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश ब्याप्त है.वहीं जिला परिषद मो० सफीउद्दीन उर्फ टेनी मिया ने बताया कि यह  ट्रांसफार्मर किसानों की सुबिधा के लिए लगाया गया था लेकिन करीब 6 पहले जल चुका है.जिसकी सूचना विभाग के संबंधित अधिकारियों को अनेकों बार दी गयी है लेकिन आज तक कोई पहल नहीं होना विभागीय लापरवाही दर्शाता है.उन्होंने ये भी बताया कि एक प्रतिनिधि के द्वारा मौखिक एवं लिखित शिकायत के बाद भी उसका निदान नही किया जाना एक बड़ी लापरवाही दर्शाता है.वही इस सम्बंध में एसडीओ आलोक कुमार ने बताया कि मामला सज्ञान में है उक्त ट्रांसफार्मर अशोका कंपनी के द्वारा लगाया गया है जो कि वारंटी समय मे है जिसके लिए अशोका कंपनी को निर्देशित किया गया है जल्द ही ट्रांसफॉर्मर बदल दी जाएगी.

 

रिपोर्टर : विनोद कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.