मुख्य महाप्रबंधक देवब्रत पॉल ने संभाली रिहंद स्टेशन की कमान।।

एनटीपीसी कवास से स्थानांतरण होकर आए मुख्य महाप्रबंधक देवब्रत पॉल ने शनिवार को रिहंद स्टेशन की कमान संभाली । सेवानिवृत हुये कार्यकारी निदेशक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने शनिवार को मुख्य महाप्रबंधक देबब्रत पॉल को रिहंद स्टेशन की कमान  सौपी | पश्चिम बंगाल के मूल निवासी श्री पॉल नें 29 अगस्त 1982 को एनटीपीसी में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था |

इसके पूर्व इन्होने एनटीपीसी के सिंगरौली , ऊंचाहार ,सीपत ,सोलापुर , पश्चिमी क्षेत्र -I मुख्यालय  , रत्नागिरी एवं  कवास में विभिन्न पदों पर रहते हुये अपने कुशल नेतृत्व के द्वारा एनटीपीसी परियोजना में सफलता  के नए आयाम स्थापित कर चुके हैं | श्री पॉल नें अपनी लगन ,निष्ठा , मेहनत एवं ईमानदारी से एनटीपीसी के विभिन्न परियोजनाओं को ऊंचाइयों तक सफलता पूर्वक आगे बढ़ाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया है |

देबब्रत पॉल नें एनआईटी दुर्गापुर से सन् 1982 में  मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद अगस्त 1982 में एनटीपीसी  पीएमआई नोएडा में बतौर एक्सिकिटिव ट्रेनी के पद से जुड़े | सन् 1982 से 1983 तक नोएडा में रहने के पश्चात इनका स्थानांतरण प्रचालन विभाग में एनटीपीसी सिंगरौली में हो गया | अगली कड़ी में ऊंचाहार ,सिपत ,सोलापुर , पश्चिमी क्षेत्र -I मुख्यालय , रत्नागिरी एवं  कवास में विभिन्न पदों पर रह कर इन्होनें एनटीपीसी परियोजना को ऊंचाइयों तक पहुँचाने में कामयाबी हासिल किया |

रिपोर्टर : दिनेश दुबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.