सात फीट लंबा मगरमच्छ मिलने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों में दहशत

घोरावल कोतवाली क्षेत्र के सिरसाई गांव में सोमवार को बीएसएनएल टॉवर के पास सात फीट लंबे मगरमच्छ के दिखने से गांव में हड़कंप मच गया।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया गया और मुक्खा फाल कुंड में सुरक्षित छोड़ दिया गया।जानकारी के अनुसार घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी क्षेत्र के सिरसाई गांव में ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर बीएसएनएल टॉवर के नीचे खेत में करीब सात फीट का एक मगरमच्छ को विचरण करते हुए देखा।मगरमच्छ की सूचना पर दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।ग्रामीणों को देखकर मगरमच्छ फुंफकार मारने लगा, तो ग्रामीण वहां से हट गए।ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी।इसके बाद वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद के निर्देश पर वन्य जीव रक्षक शैलेंद्र सिंह लोधी, वाचर भैरो, रामपोश व मुनीम की टीम मौके पर पहुंची।करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया और मुक्खा फाल के कुंड में सुरक्षित छोड़ दिया।वन दारोगा राजन मिश्रा ने बताया कि सिरसाई गांव में पकड़ा गया मगरमच्छ नर है, जिसकी लंबाई करीब सात फीट और उम्र करीब तीन वर्ष थी।मगरमच्छ को मुक्खा फाल लेजाकर कुंड में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।

REPORTER : दिनेश दुबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.