कोविड टीकाकरण का लक्ष्य 400 पहुंचे हजारों राजद नेता ने क्षेत्र को कोविड फ़्री हेतू अधिक टिका का किया मांग।

पश्चिम चंपारण साठी लौरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के तहत धर्मपुर गांव में राजद नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मजहर आलम के घर पर कोविड का टीकाकरण हुआ।जहाँ नेकी फाउण्डेशन के कार्यकरताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और क्षेत्र के ग्रामीणो को टीकाकरण हेतु जागरूक करते हुए नजर आये। वहीं राजद नेता ने क्षेत्र के जनता को जागरूक करते हुए बताया कि कोविड का टीका लेने के लिए किसी प्रकार के अफवाह में पड़ने की जरूरत नही है और कोविड का टीका को टीका के तरह न समझकर जनता को इसे जीवन रक्षक टिका भी समझना चाहिए आगे राजद नेता नेता ने क्षेत्र के ग्रामीणो की टीकाकरण हेतु अधिक उपस्थित पर खुशी तो जाहिर किया पर 400 टीकाकरण के लक्षय से अधिक हजारों ग्रामीणों के पहुचने व बगैर टीक लिये वापस होने पर अफसोस का इजहार करते हुए अधिक डोज उपलब्ध कराकर टीकाकरण कराने की मांग किया।

वहीं नेकी फाउण्डेशन के प्रिन्सिपल महम्मद आदिल हाशमी ने बताया कि आज हमारा फाउंडेशन का मुख्य लक्ष्य की कैसे जनता को कोविड से जनता को जागरूक रखा जाये क्योंकि जनता खुशहाल रहेगी तो हम खुशहाल रहेंगे तब हमारा समाज व देश खुशहाल रहेगा। कोविड के प्रति जागरूक करने वालो में नेकी फाउण्डेशन के जिशान आलम, साजिद अख्तर, अलिम अख्तर, शमीम आलम आदी शामिल थे।

 रिपोर्टर : विनोद कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.