अन्न महोत्सव दिवस पर सरकारी राशन की दुकानों पर निःशुल्क राशन वितरण किया गया

औरंगाबाद खीरी कस्बे की सभी राशन की दुकानों पर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें अफसरों को सरकार की इस योजना का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के आदेश दिए गये है। सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। आज अन्न महोत्सव के उपलक्ष्य में खूँटी बुजुर्ग गांव में उचित दर विक्रेता रामौवतार के यहां प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क बैग सहित राशन उपलब्ध कराया गया इस मौके पर ग्राम पंचायत खूँटी बुजुर्ग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सौरभ अवस्थी के द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।  इस अवसर पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन को राशन की दुकानों पर लाभार्थियों को सुनाया गया।

इस कार्यक्रम को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। विभागीय अधिकारियों के द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने अपने क्षेत्र में उपस्थित होकर कार्यक्रम को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। सरकारी राशन की दुकानों पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खाद्यान्न वितरण किया गया।इसलिए दुकानों पर बेहतर व्यवस्थाएं रहें यह भी सुनिश्चित किया गया है सभी दुकानों पर सरकार के मनसा अनुकूल फ्री राशन वितरित किया जाये इस मौके पर खूँटी बुजुर्ग प्रधानाध्यापक राधा कृष्ण विश्वकर्मा, मनीराम वर्मा, व  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

रिपोर्टर : रियाज़ सिद्दीकी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.