राज्य महिला आयोग की सदस्य मनोरमा शुक्ला द्वारा की गई जनसुनवाई,

राज्य महिला आयोग की सदस्य मनोरमा शुक्ला द्वारा की गई जनसुनवाई,
लंबित पड़े प्रकरणों को निस्तारित कराएं स्थानीय अधिकारियों को दिए निर्देश,

संत कबीर नगर 05 अगस्त। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशानिर्देशन एवं प्रभारी जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वशिष्ठ के निर्देशन में राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती मनोरमा शुक्ला की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन निरीक्षण भवन के सभागार में किया गया। जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हरिकेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 03 शिकायतकर्ता उपस्थित आये थे जो जनपद के विभिन्न थानों के फौजदारी एवं पारिवारिक मामलों से सम्बन्धित थे जिनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को महिला आयोग की सदस्या द्वारा आदेशित किया गया।

जन सुनावई कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की भी चर्चा की गयी एवं उपस्थित जन सामान्य को योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी कार्य जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा सूचना प्रदान की गयी इस योजना हेतु जनपद में कुल 59 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं जिनके 55 स्वीकृत किये गये है और 20 को लाभान्वित किया जा चुका है। 18 वर्ष से अधिक आयु की एक बालिका को विवाह हेतु 1 लाख 1 हजार रूपये की सहायता योजना के तहत प्रदान की गयी है। सत्यापन हेतु 02 प्रार्थना पत्र लम्बित है और एक प्रार्थना पत्र निरस्त किया गया है।

 

रिपोर्टर : मो .नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.