ग्रामीणों ने दर दर लगाई गुहार, नहीं सुना समन्धित अधिकारियों

बगीचा/जशपुर - शासकीय भूमि पर दबंगों का कब्जा रातों रात बना छपर,आपको बता दें कि बगीचा के पाठ क्षेत्र महनई ग्राम पंचायत का है जहां प.ह.न.02 में स्थित शासकीय भूमि ख/न 600/1 45.304 हे. भूमि से लगभग 1 एकड़ में कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है,जिसमें कब्जा करने वाले लोगों का नाम मनीजर यादव,वीरेंद्र यादव,उदयनारायण यादव,उदय कुमार,बाल्मीकि यादव,सुबाष यादव,इन्होंने व्यक्तिगत समूह बनाकर बगीचा से कुसमी जाने वाली सड़क किनारे शासकीय भूमि पर छपर बनाकर कब्जाने कि प्रयास किया जा रहा है,अगर घर वहां बनती है तो ऐसे कई साल की पेड़ों हैं जिसमें वे लोग पेड़ों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं और वहीं आम,कटहल,महुआ,बरगद, का पौधा लगा हुआ था उसे भी नष्ट कर दिया गया है,ये मैं नहीं मग़र वहां की नजरिया बताएगा,अवैध कब्जा देख कुछ लोगों ने लगातार रोक थाम करने की गुहार लगाई जा रही है,न्यायालय तहसीलदार,sdm, कलेक्टर, कमिश्नर, विधायक, सांसद, तक आवेदन दिया गया है,मगर आज तक करवाई तो दूर मौक़े की कोई जांच तक नहीं हुई कि वास्तविक में सही है या गलत है,ऐसे में दबंगों की हौसला तो और बढ़ेगी ही,फिर वहीं रक्षाबंधन के रात्रि में उक्त व्यक्तियों ने अंधेरे रात और त्यौहार में मग्न होने का फायदा उठाते हुए,छपर बनाई गई और भी बनाई जा रही है,और वहां पर गांव वाले ने माना करने की कोशिश करें तो उन्हें मारने काटने की धमकी दी जाती है,और समन्धित अधिकारियों मौन और दबंगों की हौसला बुलंद होना सौभाविक है,अब देखना ये होगा कि बस ऐसे ही जंगल राज चलेगा कि होगा कोई रोक थाम।


संवाददाता:   गुलाब यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.