एसडीएम महसी को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन,

डॉक्टर ने एसडीएम का भी नहीं किया सम्मान अपनी कुर्सी पर बैठकर एसडीएम की तरफ हिलाते रहें पैर डॉक्टर प्रवेश कुमार पांडे। मामला बहराइच जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी का है जहां पर डॉक्टर प्रवेश कुमार पांडे कभी भी हॉस्पिटल समय पर नहीं पहुंचते क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर प्रवेश कुमार पांडे अस्पताल में हमेशा नदारद है बृहस्पतिवार को 01 बजे के समय डॉक्टर हॉस्पिटल पहुंचे खबर कवरेज के दौरान पत्रकार ने लेट आने की वजह पूछी तो आग बबूला हो गए डॉक्टर जिसका वीडियो ग्रामीणों द्वारा सोसल मीडिया पर जमकर वायरल है। जिसकी वजह से पत्रकार संघ में आक्रोश व्याप्त है और महसी क्षेत्र के सभी पत्रकार लामबंद होकर शुक्रवार को महसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर अस्पताल का कार्य बंद करवा कर प्रदर्शन किया। 

 पत्रकारों के प्रदर्शन की बात सुन महसी एसडीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी पहुंचे सभी पत्रकारों ने महसी एसडीएम। सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी   को ज्ञापन देकर डॉक्टर प्रवेश पांडे को सस्पेंड कराने की मांग की। इस संबंध में बहराइच के सीएमओ व महसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक प्रवीण पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सिरफिरा है। गरीबों का सहारा तहसील संवाददाता आनंद सागर मिश्रा मैं जब अपना पूरा मामला अपने संघ के सामने रखा सभी साथी एक होकर पत्रकार को न्याय दिलाने की मांग की गरीबों का सहारा दैनिक समाचार पत्र जिला ब्यूरो मेराज अहमद ने तुरंत दूरभाष के माध्यम से सीएमओ बहराइच से बात कर मामले से अवगत कराया वाले पत्रकार साथी भी इस अभद्र व्यवहार के मामले को लेकर कार्रवाई की मांग करते नजर आए। 

 

 रिपोर्टर : प्रेम तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.