टीकमगढ़ जिले में अब तक 5 लाख 23 हजार लोगों को लगाया गया प्रथम डोज

टीकमगढ़ जिले में कोविड-19 महा वेक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में अधिक से अधिक संख्या में व्यक्तियों को टीकाकरण हो सके, इसके लिए जिले मंे निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। इसके तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन का पहला तथा दूसरा डोज लगाया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत टीकमगढ़ शहर सहित निर्धारित केन्द्रों पर प्रतिदिन कोविड-19 के टीके लगाये जा रहे हैं। इसके तहत टीकमगढ़ जिले में बुधवार, एक सितम्बर 2021 तक 5 लाख 23 हजार से अधिक लोगों को प्रथम डोज तथा 94 हजार 3 सौ से अधिक लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। इसके साथ ही जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की पूर्ति हेतु प्रतिदिन टीकाकरण के सत्र आयोजित किये जा रहे है।

कलेक्टर  सुभाष कुमार द्विवेदी ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए पहली डोज के बाद दूसरी डोज लगवाना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग अभी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आमजन ने वैक्सीनेशन के प्रति जिस जागरूकता का परिचय दिया है, महा-अभियान की सफलता उसका परिचायक है। उन्होंने आव्हान किया कि जिन लोगों ने वैक्सीन की प्रथम डीज लगवा ली है, वे दूसरी डोज़ के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीनेशन सेन्टर पर शीघ्र पहुँचें तथा स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित करें।

रिपोर्टर : गिरीश कुमार खरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.