अमेठी के मोo शाहिद बने राष्ट्रीय वॉलीबॉल रेफरी क्षेत्र में हर्ष का माहौल

अमेठी:मोहम्मद शाहिद अमेठी जिला के ब्लॉक सिंहपुर इन्हौना ग्राम पुरे घीसा खा के रहने वाले मोहम्मद शाहिद  ने वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वालीबॉल रेफरी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। राष्ट्रीय रेफरी बनने के बाद मोo शाहिद ने वालीबॉल फेडरेशन आफ इंडिया, उत्तर प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन तथा अमेठी वालीबॉल संघ का आभार व्यक्त किया और कहा कि अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में रेफरी की भूमिका निभाकर वॉलीबॉल के क्षेत्र में अपने योगदान को और बढ़ाएंगे तथा अमेठी के युवाओं को वॉलीबॉल से जुड़ने के साथ साथ उसमें करियर को कैसे बनाया जाए जिससे अपने जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें इसके लिए वह ग्रास रूट लेवल पर काम करेंगे।

इससे पहले मोo शाहिद राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी के रूप में उत्तर प्रदेश, दिल्ली और आसाम जैसे प्रदेशों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं वह बताते हैं कि अमेठी जिला में कुछ वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं को देखकर उनमें भी वॉलीबॉल सीखने की इच्छा हुई जिससे वह राजधानी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरुआती वॉलीबॉल की बारीकियों के सीखने तथा अपने सीनियर्स से प्रेरणा लेकर स्पोर्ट्स हॉस्टल इलाहाबाद में अच्छी मेहनत करने के बाद यह संभव हुआ है और अभी वॉलीबॉल के विकास के साथ-साथ भारतीय वायु सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। देश में अमेठी का नाम रोशन करने पर अमेठी जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव मोहम्मद इलियास ने शुभकामनाएं दी।

रिपोर्टर : अकील अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.