राज्यपाल अवार्ड हेतु अनीता तिवारी का चयन

सरगुजा/सीतापुर- शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढेलसरा की शिक्षिका अनीता तिवारी को छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा राज्य शिक्षक सम्मान 2021 (राज्यपाल अवार्ड) हेतु चयन किया गया है ।इस पुरस्कार हेतु सरगुजा जिला से दो महिला शिक्षिकाओं अनीता तिवारी सीतापुर एवं दीपलता देशमुख अंबिकापुर चयनित हैं। यह सम्मान अनीता तिवारी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए जिले, राज्य, स्तर के कई कार्यो में मेंटरिंग SRG,BRG दायित्वों के निर्वहन हेतु प्रदान किया गया है ।विगत 22 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सेवा दे रही शिक्षिका ने पदस्थापना के आरंभ से ही विद्यार्थियों को विभिन्न नवीन तकनीकों का प्रयोग कर अध्ययन के प्रति रुचि जागृत और उनके स्तर विकास हेतु लगातार प्रयास किया गया है ।इनके द्वारा कोविड-19 की विषम परिस्थितियों  में भी विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़े रखने विभिन्न नवाचारी गतिविधियों को अपनाया गया जिसमें मोहल्ला क्लास, ऑनलाइन क्लास,मिसकाल , व्हाट्सएप ग्रुप ,फोन कॉल आदि के माध्यम से अध्यापन जारी रखा गया। इनके मोहल्ला क्लास का अवलोकन शिक्षा सचिव महोदय द्वारा भी किया गया था, जिससे वे बहुत प्रभावित थे। इनके शैक्षिक कार्यों से प्रभावित हो शिक्षा विभाग पोर्टल- पढ़ई तुंहर दुआर  के हमारे नायक में भी स्थान मिल चुका है ।अपने प्रभावी शैक्षणिक कार्यो के कारण अनीता तिवारी को माननीय मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री जी के द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। अनिका तिवारी बताती है कि जब कार्यों की प्रशंसा किसी उपलब्धि के रूप में प्राप्त होती है,तो वहां कार्य निर्वहन की   की चुनौती और भी बड़ी हो जाती है,और मैं इस चुनौती को स्वीकार करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु तत्पर तैयार रहूंगी ।उनके इस उपलब्धि के लिए उनके बीईओ,एबीईओ बीआरसी ,राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल जी, सीमांचल त्रिपाठी जी एवं अरविंद गुप्ता जी, शाला परिवार एवं मित्रों ने ढेरों बधाइयां प्रेषित की है।

रिपोर्टर- आलमीन अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.