याद किये गए प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित गोविंद वल्लभ पंत

 याद किये गए प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित गोविंद वल्लभ पंत

राष्ट्र निर्माताओं में पंडित गोविंद वल्लभ पंत का अद्वितीय योगदान: जिलाधिकारी

चौरीचौरा शताब्दी वर्ष के तहत कार्यक्रम आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह की श्रृंखला में जनपद में आज भारत रत्न एवं प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 134वी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने उनके छायाचित्र  पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर  जिलाधिकारी ने गोविंद वल्लभ पन्त के योगदान को याद किया और कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम और आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के गृहमंत्री भी रह चुके हैं।

आजादी के अमृत महोत्सव चौरी चौरा शताब्दी समारोह की श्रृंखला में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती के अवसर पर आज जनपद के विभिन्न कार्यलयो एवं विद्यालयों में लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा देश समाज एवं आजादी के प्रति उनके त्याग एवं आदर्शों को याद किया।

संवाददाता: दुर्गेश जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.