अमेठी में यहां कागजो पर चल रहा सरकारी नलकूप !

अमेठी जिले में सरकारी नलकूपों की स्थिति बदहाल है। कहीं नलकूपों के उपकरण गायब हैं तो कहीं लाइनें चौक पड़ी हैं,कहीं कागजो पर ही योजना चल रही  जिससे किसानों को सिंचाई के संकट का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की समस्या को नलकूप विभाग गंभीर नहीं हैै। मामला विकास खण्ड शाहगढ़ के सोरांव के एक गांव का है ,जहां नलकूप के बिजली के खंबे कोठरी बोरिंग सब पास है यहां तक की आपरेटर की भी नियुक्ति है लेकिन सिर्फ कागजों पर है ।अब देखना यह है कि जिलाधिकारी महोदय मामले को कब संज्ञान में लेते हैं ?

रिपोर्टर : अकील अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.