सीएम नीतीश कुमार की एक अपील

बिहार :14 सितम्बर , 1949 को संविधान सभा द्वारा हिन्दी को राजभाषा के रूप में अंगीकृत किया गया । इसीलिए प्रतिवर्ष 14 सितम्बर को देशभर में हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है । हिन्दी भाषा हमारी राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान तथा जनमानस की अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है ।

बिहार हिन्दी भाषी राज्य है और यहाँ 1950 से ही राजभाषा अधिनियम लागू है । राजभाषा के रूप में हिन्दी सरकारी कामकाज की भाषा है । हमारी सरकार का दृढ़ निश्चय है कि शासन के सभी स्तरों पर हिन्दी का पूर्ण प्रयोग किया जाय ।
14 सितम्बर , 2021 को हिन्दी दिवस की 72 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर राजभाषा हिन्दी के चतुर्दिक विकास की मैं कामना करता हूँ एवं राज्य के सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि अपने कामकाज में हिन्दी को ही माध्यम के रूप में अपनाएँ तथा सभी क्षेत्रों में इसके प्रयोग को प्रोत्साहित करें ।

संवाददाता : गोपाल प्रसाद सिन्हा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.