विभूतिपुर :- फिट इंडिया की ओर से आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर 1600 सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई आयोजित।

समस्तीपुर / विभूतिपुर :- फिट इंडिया की ओर से आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के तत्वधान विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के खोकसाहा में 1600 सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक केशव बाबु ने किया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजीव राय ने हरी झंडी दिखाकर युवाओं को दौर के लिए रवाना किया। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम मनीष कुमार द्वितीय राहुल कुमार साह व तृतीय गुणनद कुमार व चतुर्थ रंजीत कुमार विजय रहे। वहीं डॉक्टर राजीव राय ने बताया कि आज खेल कूद जीवन का मुख्य उद्देश्य बनाकर जो युवा ऐसे प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनते हैं उन्हें मंजिल अवश्य मिलती है। युवा को खेलकूद में भाग लेकर अपनी उर्जा को प्रदर्शित करना चाहिए। भविष्य में खेलकूद बच्चों के लिए ऊंची सफलता को प्राप्त करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि आज के युवा ही कल के भविष्य हैं। हर गांव में खेलकूद क्लब की स्थापना होनी चाहिए जिससे गांव में छिपी हुई प्रतिभागियों के प्रतिभा को मंच मिल सके। जिसके माध्यम से प्रतिभागी को अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करने का और अवसर मिलेगा। वही विभूतिपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक केशव बाबू ने युवाओं को खेल के प्रति रुचि रखने के लिए प्रेरित किया,और नशे से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने बताया कि हर एक गांव जाकर खेल क्लब का गठन किया जायेगा। साथ ही उन खेल क्लबों को खेल के सामग्रियों से सुसज्जित कर उनकी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर दिया जाएगा।मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी विनोद कुमार दास , दिवेश कुमार, प्रशांत झा, विकास झा, विवेक कुमार, किशन ईश्वर, नितिन कुमार, सुमन कुमार,मोहम्मद समीर आदि मैजूद थे।

रिपोर्टर : राजेश कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.