बांका जिले के नई आई॰ एस॰ एसडीएम प्रीति कुमारी ने चांदन प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर पंचायती चुनाव की तैयारी का लिए जायजा,

बांका जिले के नई आई॰ एस॰ एसडीएम प्रीति कुमारी ने चांदन प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर पंचायती चुनाव की तैयारी का लिए जायजा, एवं प्रखंड मुख्यालय में प्रथम आगमन पर प्रखंड अधिकारियों ने गुलदस्ते को देखकर किया भव्य स्वागत

बांका जिले के चांदन प्रखंड   पंचायत चुनाव की तैयारी औऱ मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने बांका में योगदान के बाद पहली बार चांदन कार्यालय पहुंचने पर एसडीएम प्रीति का भव्य स्वागत किया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचते ही सबसे पहले बीडीओ राकेश कुमार, सी.ओ प्रशांत शांडिल्य,  सी.डी.पी.ओ वंदना दास,बीसीओ राजीव रंजन औऱ थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने गुलदस्ता देकर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम प्रीति ने बीडीओ के वेश्म में सभी पदाधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों पर चर्चा करते हुए कई तरह के दिशानिर्देश भी दिया। साथ ही साथ अभी तक कि तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। बैठक के बाद मुख्यालय के इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, एवं चांदन एम एम के जी उच्च विद्यालय मतदान केंद्रों का भी जायजा लिया। जिसमे उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय, सहित कई मतदान केंद्रों पर स्वंय जाकर वहां मतदान की सुविधा को देखी और जितनी जल्दी हो सके सारी तैयारी को जल्दी पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार पंचायती राज पदाधिकारी हरिमोहन कुमार कल्याण पदाधिकारी भोला दास सहित प्रखंड, अंचल औऱ थाना के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे। एसडीएम प्रीति कुमारी  ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सामने पंचायती चुनाव है, चुनाव तैयारी का जायजा लेने के साथ कुछ मतदान केंद्रों को देखकर तैयारी ठीक लगी औऱ चुनाव तक सभी तैयारी जल्दी ही पूरा करने को कहा गया है। अधिकारीगण अपने कार्य में जुटे हुए हैं इसी सबका निरीक्षण करना था। जो हमें विभागीय कार्य से संतोष प्राप्त हुआ।

रिपोर्टर- राकेश कुमार बच्चू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.