समस्तीपुर :- लघु फिल्म लोकतंत्र की हत्या का पोस्टर हुआ जारी।

दलसिंहसराय शहर केवीआईपी काॅलोनी में फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप,वरिष्ट पत्रकार चांद मुसाफिर व उप प्रमुख अंजना कश्यप के हाथों लघु फिल्म लोकतंत्र की हत्या का पोस्टर जारी किया गया। इस अवसर पर अमिय कश्यप ने कहा सिनेमा इंडस्ट्री के तेजी से बदलते दौर में लघु फिल्मों के निर्माण ने देश की सिनेमा इंडस्ट्री के साथ सामाजिक विकास पर भी बड़ा प्रभाव छोड़ा है। एक दौर था जब सिनेमा साधारण लोगों के वश की बात नहीं थी किंतु अब सिनेमा गाँव की गलियों और सभी छोटे बड़े कस्बों तक पंहुँच चुकी है। ज़रूरत है इसके सार्थक व सकारात्मक पक्ष को आगे बढाने की। वरिष्ठ पत्रकार चाँद मुसाफिर ने कहा कि अब अपनी प्रतिभा से कोई भी अपनी मंज़िल प्राप्त कर सकता है अब कलाकारों को मुंबई में धक्के खाने की ज़रुरत नहीं है। अनिल अग्निहोत्री ने कहा कि आज के दौर में समाजिक बुड़ाईयों को दूर करने का सशक्त माध्यम सिनेमा है। फिल्म के लेखक व निर्देशक कुमार अमरेश ने कहा सीमित संसाधनों के साथ यह फिल्म बनाई गई है। फिल्म से जुड़े सभी कलाकार विभिन्न नाटकों में अपना अभिनय कर चुके हैं अब देखना है दर्शक इन्हें फिल्मों में कितना पसंद करते हैं। इस खास मौके पर शिक्षक आयुष कुमार व मनोरंजन कुमार ने भी अपनी बात रखी।

रिपोर्टर : राजेश कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.