मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को भी पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का बिखंडीकरण जारी

मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को भी पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का बिखंडीकरण जारी रहा। बिखंडीकरण कार्यों का जायजा लेते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. मिनहाज अहमद ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए 12 दिसंबर को होने वाली पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का बिखंडीकरण किया जा रहा है। जिसमें मतदाता सूची में पुरुष मतदाता की संख्या, महिला मतदाता की संख्या, नया मतदाता की संख्या और कुल मतदाता की संख्या का जांच और मिलान किया जा रहा है। जो करीब 3 दिनों तक और चलेगी। इस कार्यों के लिए पंचायत सचिव सहित आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक और किसान सलाहकार को प्रतिनियुक्त की गयी है। जहां प्रखंड क्षेत्र के बिषपट्टी पंचायत सहित बसनवाड़ा, खुरहान, सिंहार, नरथुवा-भागीपुर, कुंजौड़ी, इटहरी, बड़गांव, गंगापुर, खापुर और किशनपुर-रतवारा में होने वाली जिला परिषद सदस्य पद सहित मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और पंच पद के लिए होने वाली पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर कूल 161 बूथ बनाया गया है जिसमें 153 मूल बूथ और 8 सहायक बूथ शामिल है। उन्होंने बताया कि मुख्य सड़क के किनारे स्थित विभिन्न स्कूलों को चिन्हित कर 40 महिला बूथ भी बनाया गया है। इसके अलावा 20 बूथों पर पानी की समस्या और 25 बूथों पर शौचालय की समस्या को लेकर पीएचईड विभाग को पत्राचार किया गया है। जायजा के दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीसीओ राजेश कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर : रंजीत 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.