सड़क पर तेंदुए को देख राहगीरों के उड़े होश

सड़क पर तेंदुए को देख राहगीरों के उड़े होश
ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़ जान बचाकर नवनिर्मित मकान में घुसा
 ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर तेंदुए को दौड़ाया

मुरादाबाद : ठाकुरद्वारा क्षेत्र में तेंदुए की दहशत लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है । तेंदुआ प्रतिदिन कहीं ना कहीं दिखाई देता ही रहता है । निकट के गांव मैसूवाला, मैं आधा दर्जन कुत्तों  व नारहवाला खाई खेड़ा सहित आधा दर्जन गांव में जंगली जानवरों पर आवारा पशुओं का निवाला बनाने के बाद बीती रात ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर स्थित मलपुरा लक्ष्मीपुर के निकट सड़क पर राहगीर व बाइक सवार  सड़क पर तेंदूए को देख होश उड़ गए ।  लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली के सामने पहुंच कर दहाड़ मार दी I ट्रैक्टर चालक अपनी जान बचाकर निकट नवनिर्मित मकान में जाकर अपनी जान बचाई । थाना डिलारी के गांव ढकिया निवासी सरफराज यूकेलिप्टस की लकड़ी भरकर ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग स्थित मलपुरा लक्ष्मीपुर के निकट गहरे गड्ढे युक्त सड़क पर पहुंचा तो तेंदुआ अचानक ट्रैक्टर के सामने आ गया उस की दहाड़ सुनते ही ट्रैक्टर चालक ने हाथ में लकड़ी लेकर सड़क पर बन रहे हैं नवनिर्मित मकान में भागकर जान बचाई वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी । सूचना पर ग्रामीण लाठी-डंडे  लेकर घटनास्थल की ओर दौड़े । तो तेंदुआ उत्तराखंड की सीमा की ओर नहर किनारे भाग गया I  सूचना मिलने पर राहगीर वाहन चालक फैजुल्लागंज शिव मंदिर पर राघूवाला स्थित आबादी के निकट रुक गए वहां आने वाले आने वालों का तांता लग गया । राघूवाला निवासी हिमलेश, चरण सिंह, भूप सिंह, मलपुरा लक्ष्मीपुर के एहसान, रिफाकत चौधरी, महफूस  चौधरी, रईस अहमद, नवाब, आदि ने बताया कि सूचना पर ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे थे तेंदुआ दहाड़ मरता हुआ जंगल की ओर भाग गया । वन क्षेत्राधिकारी सुरेश जोशी ने बताया कि इस संबंध में किसी के द्वारा उनको कोई जानकारी नहीं दी गई । जानकारी दी जाती तब वन विभाग की टीम मौके पर जाकर कांबिंग करती । उन्होंने ग्रामीणों को सावधान रहने की अपील की है I

 रिपोर्टर: अनिल शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.