सास-बहू सम्मेलन में अब सास के बेटे भी होंगे शामिल

सास-बहू सम्मेलन में अब सास के बेटे भी होंगे शामिल
विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बताए जायेंगे छोटे परिवार के बड़े फायदे
कल से 20 अक्टूबर तक जगह-जगह आयोजित होंगे सम्मेलन

बांदा, 18 सितंबर 2021: सास-बहू सम्मेलन में अब सास के बेटे को भी शामिल किया जायेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से इसे सास-बेटा-बहू सम्मेलन का नाम दिया गया है। यह पहली बार है जब बेटे को भी इस आयोजन में शामिल किया जा रहा है। मिशन परिवार विकास वाले जनपदों में 20 सितंबर यानि  सोमवार से एक माह तक आयोजित होने वाले सम्मेलन में सास-बहू के बीच गुब्बारा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विजेताओं को इनाम भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक बनाना है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके तिवारी ने बताया कि महोबा  मिशन परिवार विकास वाले जनपदों में शामिल है। जिले में उपकेंद्र स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से वर्ष 2017-18 से सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सास और बहू के मध्य समन्वय एवं संवाद स्थापित कर उनके पारस्परिक अनुभवों के आधार पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को रूचिकर बनाना है। खेल व अन्य गतिविधियों के माध्यम से इसे और बेहतर किया जाएगा। ऐसा करने से प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणाओं, व्यवहार एवं विश्वास में बदलाव आएगा। उन्होंने बताया कि परिवार में प्रायः सभी निर्णयों में पुरुषों की अहम भूमिका होती है, इसे देखते हुए इस बार सम्मेलन में बेटों (बहू के पति) को भी शामिल किया गया है।

इन परिवारों को किया जाएगा आमंत्रित
एक वर्ष के दौरान के नव विवाहित दंपति
एक वर्ष के अंदर उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाएं
परिवार नियोजन का साधन न अपनाने वाले दंपति
ऐसे दंपति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं।
आदर्श दंपति (विवाह से दो वर्ष बाद पहला बच्चा हुआ हो, पहले से दूसरे बच्चे के जन्म में न्यूनतम तीन वर्ष का अंतर हो, दो बच्चों के बाद परिवार नियोजन का स्थायी साधन अपनाया हो)

रिपोर्टर: क़ासिद अली सिद्दीकी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.