प्रधानमंत्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर 4640 लोगो को टिका लगाया गया

मधेपुरा जिले के अलमानगर सीएचसी सहित 43 जगहों पर निर्धारित लक्ष्य से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान के आयोजन से लोगों में भारी उत्साह रहा।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को निर्धारित 4500 लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य के विरुद्ध 4640 लोगों को टीका लगाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 43 जगहों पर 18 साल से उपर के 3123 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया जबकि 45 साल से ऊपर के 1517 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि वैक्सीन के अभाव में विभिन्न जगहों से भारी संख्या में लोग टीका लगाने से वंचित होकर वापस हो गए। उन्होंने बताया कि बैक्सीन उपलब्ध रहने पर भीड़ के अनुरूप आठ से नौ हजार लोगों को भी टीका लगाया जा सकता था। इस महाअभियान में एमओआईसी के अलावा बीएचएम नाजिर हुसैन, बीसीएम दिलीप झा, केयर इंडिया प्रबंधक धीरज कुमार, बीएमसी पप्पू कुमार आदि शामिल थे।

रिपोर्टर : रंजीत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.