अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना कहा- नहीं चाहिए ऐसी सरकार जिसका सच है ठग का साथ

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना
कहा- नहीं चाहिए ऐसी सरकार जिसका सच है ठग का साथ
अखिलेश यादव के ठग वाले ट्वीट पर बीजेपी नेता का पलटवार
अखिलेश बोले, निराशा भरे और डरावने हैं भाजपा सरकार के साढ़े चार साल

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है। राजनीतिक दल एक-दूसरे पर तीखी आलोचना कर रहे हैं। वही एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने कार्यकाल के साढ़े चार वर्ष पूरा करने का जहां जश्न मना रही है, तो वहीं उस पर विपक्ष का हमला भी कर रही है। उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ये जुमलेबाज सरकार है। यही नहीं, उन्होंने कहा कि नहीं चाहिए ऐसी सरकार जिसका सच है, ठग का साथ, ठग का विकास, ठग का विश्वास, ठग का प्रयास।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि चौवन गुज़रे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, ग़रीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज़ सरकार के नहीं चाहिए ऐसी सरकार, जिसका सच है: ठग का साथ, ठग का विकास, ठग का विश्वास, ठग का प्रयास।

UP: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'ठग का साथ, ठग का विकास,  ठग का विश्वास, ठग का प्रयास' - News Time Nation

अब अखिलेश यादव के इस बयान पर बीजेपी नेता अतुल गर्ग ने पलटवार किया है.  अतुल गर्ग ने कहा कि अखिलेश का ये ट्वीट दुखद है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव तुलनात्मक बात करें. सैफई के बराबर में एटा में जो आंकड़े हमने प्रस्तुत किए हैं, उन आंकड़ों के आगे अपने आंकड़े बताएं कि उन्होंने कितने लोगों के मकान बनाए? कितने लोगों को पेंशन दी? कितनी बच्चियों का विवाह कराया? कितने लोगों का राशन कार्ड बना? कितने लोगों का गेंहू, चावल खरीदा गया? कहीं कुछ तो बताएं वो? उन्होंने ये भी कहा कि ''मैं अभी यही कहूंगा कि तुलनात्मक अध्ययन के जरिए अखिलेश को अपनी बात कहनी चाहिए.''

बतातें चलें कि अखिलेश यादव योगी सरकार पर लगातार हमला कर हैं और अलग-अलग मुद्दों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। इससे पहले सपा मुखिया ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने हर व्यक्ति का अपमान किया है और इसने पहले की किसी भी सरकार की तुलना में अधिक झूठ बोला है। ऐसा लगता है कि बीजेपी झूठ का ट्रेनिंग सेंटर चला रही है। जनता को गुमराह करने के लिए अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

वहीँ बी जे पी के नेता अतुल गर्ग का कहना था की इन बयान बाजी से तो जनता का दिल तो जित सकते है पर सरकार बनाने के लिए लिये तुलनात्मक अध्ययन के जरिए अखिलेश को अपनी बात कहनी चाहिए.'' ताकि जनता को भी समझ में आये की  कौन सरकार जनता के हित में काम किये ...इतना ही नहीं अतुल गर्ग ने ये भी कहाँ इन बयान बजी सरकार नहीं बनाई सकती . आप देखना ये होंगा की अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी नेता अतुल गर्ग का पलटवार करके अखिलेश यादव को नसीहत देना ...क्या इन सब का असर यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में  पड़ सकता है ... ये आने वाले वक्त में  पता चलेगा ...

 

 

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.