ऐसा वर दे उजली माई कीर्तन तेरा कराता रहू...

 फतेहपुर: नगर में स्थित पौराणिक शक्तिपीठ श्री शक्तिधाम महादेव तालाब मन्दिर पर श्री पूर्णिमा महोत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में विगत कई वर्षों से प्रत्येक पूर्णिमा बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है इसी श्रृंखला में सोमवार शाम को पूर्णिमा के अवसर पर समिति के द्वारा सभी मंदिरों को इलेट्रिक लाइटों व फूलो की लरियो से मनमोहक ढंग से सजाया गया जहाँ पर महामाई श्री उजली मैया के दरबार को मनमोहक ढंग से सजा कर माँ अनुपम श्रृंगार किया गया, समिति के द्वारा आयोजित भजन संध्या में नगर के भजन गायक शिवेंद्र व शानू ने गणेश वंदना गौरी के नंदन की हम वंदना करते है...

बालाजी हाथ पकड़ लो जैसे भजनों से शुरुआत की, देर रात भजन गायक आकाश गुप्ता व तरुण राजन ने जुगलबंदी करते हुए अगर माँ ने ममता लुटाई न होती तो ममता मई माँ कहाई न होती.... ऐसा वर दे उजली माई कीर्तन तेरा कराता रहू..... जगदम्बे भवानी मैया छाया त्रिभुवन तेरा राज है... जैसे मीठे मीठे भजनों को गाकर भक्तो के साथ झूम-नाच कर माँ को रिझाया मध्य रात्रि में माँ की महाआरती व कन्या भोज के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया इस मौके पर पूर्णिमा महोत्सव समिति के कार्यकर्ताओं के साथ इस मौके पर राजेश पाठक, रामू तिवारी, हृदयेश श्रीवास्तव , रामनिवास वर्मा , विनोद निगम , आनंद सिंह , हिमांशु  , दिलीप , प्रखर कुमार शर्मा, मुकेश अग्रवाल, राकेश गुप्ता , शोभी निगम , निक्की निगम, अन्नू निगम, शेखर शर्मा, अमरेंद्र पाठक, संजय बारी, सोनू वर्मा , सुमित पाठक, शंकर शर्मा, शैलेंद्र, के साथ आदि भक्त मौजूद रहे।

रिपोर्टर : मोहम्मद गुफरान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.