भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नवभारत मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन

बांदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म उत्सव के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नवभारत मेला के दूसरे दिन मंगलवार को उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया गया।

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित उक्त आयोजन में प्रमुख रूप से नारी सशक्तिकरण के लिए जूडो, कराटे, कथक नृत्य, गायन, नाटक, वंदना आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जहां मेले में युवाओं के रोजगार के लिए विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया गया। उद्योग विभाग, सूचना विभाग, सेवायोजन विभाग, चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, एन आर एल एम विभाग, आर्यावर्त बैंक आदि विभागों के स्टाल प्रमुख रूप से युवाओं के आकर्षण का केंद्र रहे। इन स्थलों के माध्यम से राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया। नवभारत मेले के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को राष्ट्रीय कवि अनिल शर्मा तथा उनकी टीम द्वारा कवि सम्मेलन आकर्षण का केंद्र रहेगा।

इस अवसर पर तिंदवारी विधायक बृजेश कुमार प्रजापति, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहित गुप्ता, महिला मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ममता मिश्रा, जिला महामंत्री भाजपा विवेकानंद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी ,पूर्व महामंत्री राकेश मिश्रा ,नगर अध्यक्ष दक्षिणी राकेश गुप्ता ,नगर अध्यक्ष उत्तरी राजेश गुप्ता सहित युवा मोर्चा के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- कुलदीप त्रिपाठी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.