गुजरात के छोटाउदेपुर जिले में माहिती अधिनियम 2005 का सरेआम उल्लंघन!!

छोटाउदपुर जिले के झोझ ग्राम पंचायत के झोझ गांव के निवासी सेना के जवान भावसिंह राठवा ने पंचायत के विभिन्न अनुदानों के साथ विभिन्न कार्यों के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत लिखित में जानकारी मांगी थी,

लेकिन सूचना अधिनियम की समय अवधि तक माहिती न मिलने के कारण, पता चला है कि पंचायत के तलाटी मंत्री ने यांकी तरीके से जानकारी छिपाने की कोशिश की है, और तलाटी मंत्री ने सूचना के अधिकार कानून का खुलेआम उल्लंघन किया है।

इसके बाद याचिकाकर्ताने माहिती लेने के लिए गुजरात राज्य सूचना आयोग में अपील करना पडा है। इसके चलते झोझ गांव पंचायत के वहवट के बारे मैं कै सवाल व शंका खडीं हुए है।

रिपोर्टर : अर्जुन राठवा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.