डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी फरियाद

मुसाफिरखाना, अमेठी  शनिवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस कप्तान दिनेश सिंह की अध्यक्षता में कोतवाली मुसाफिरखाना में समाधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाधन दिवस में जिलाधिकारी ने आये फरियादियो की शिकायत सुनने के बाद मातहतों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। समाधान दिवस पर मौजूद जिलाधिकारी ने जमीन विवादो,सरकारी जमीनों पर कब्जे ,चकमार्ग खलिहान,व नई आबादी पर कब्जो की शिकायत पर त्वरित टीम भेज कर मौके पर निस्तारण के आदेश दिए जमीन सम्बंधित विवादो के लिये पुलिस व राजस्व विभाग की सयुक्त टीम भेजने का फरमान जारी किया आबादी की जमीन पर नए कब्जे रोकने के लिए राजस्व कर्मी व ग्राम प्रधान की सयुक्त निगरानी टीम गठित करने का निर्देश दिये।मौके पर अमेठी पुलिस कप्तान दिनेश सिंह,एसडीएम सुनील त्रिवेदी,कोतवाल परशुराम ओझा,कानूनगो अमरनाथ पांडे, समेत कई कर्मी रहे उपस्थित।

रिपोर्टर : अकील अहमद

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.