पांकी प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन में उप प्रमुख के कक्ष पर किया गया कब्जा

पांकी:- पांकी प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन में उप प्रमुख के कक्ष पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है, इस बाबत प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को बताया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन में उप प्रमुख के कक्ष को उप प्रमुख राजेंद्र पांडे के बगैर जानकारी के हटा दिया गया व कक्ष का ताला तोड़कर उस पर कब्जा करते हुए कक्ष मैं रखें कुर्सी टेबल एवं अलमारी व आवश्यक कागजात को भी हटा दिया गया व उस कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाकर अंचल रिकार्ड स्टोर रूम बना दिया गया, हालांकि प्रखंड प्रमुख के द्वारा इस संबंध में अंचलाधिकारी निर्भय कुमार से पूछने पर अंचलाधिकारी ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है व इस संबंध में नजारत से पूछ कर बताएंगे।

जबकि नजारत का कहना है कि उनके द्वारा ऐसा नहीं किया गया है।अंचल कर्मी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा कमरे हटाने को लेकर प्रखंड उप प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधि के मान सम्मान को ठेस पहुंचा है इस संबंध में सभी जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त पलामू को लिखित आवेदन सौंपकर कार्यवाही करने की भी बातें कही है।इस संबंध में पत्रकारों ने जब अंचलाधिकारी निर्भय कुमार से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

रिपोर्टर : अमित कुमार शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.