सीएम योगी ने भरोहिया से गरीब कल्याण मेले की शुरुआत किया,मंच से 24 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया

गोरखपुर : पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर शनिवार को भरोहिया ब्लाक से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीब कल्याण मेला का शुभारंभ किया। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के 24 लाभार्थियों को मंच से स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
मुख्यमंत्री की पहल पर यह मेला गोरखपुर समेत सभी 826 ब्लाकों में लगा।

मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह 11.30 बजे भरोहिया ब्लॉक स्थित गुरु गोरखनाथ विद्या पीठ पर आयोजित गरीब कल्याण मेला का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री,लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का स्वीकृति पत्र प्रदान करने के बाद जनसभा को भी संबोधित किया। इस मेले में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण, विभिन्न वृद्धावस्था, दिव्यांग एवं निराश्रित पेंशन, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छभारत मिशन योजना के अंतर्गत शौचालय, स्वरोजगार योजनाओं के लाभार्थियों, एनआरएलएम से चयनित महिला समूहो, पीएम किसान योजना, पुष्टाहार वितरण, गर्भवर्ती महिलाओं की गोद भराई और अन्न प्रासन, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत पात्र परिवारों को राशन कार्ड किया।

रिपोर्टर: सतीश कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.