झारखंड : मुखिया के कार्यशैली से ग्रामीणों का आक्रोश

झारखंड : पाटन प्रखंड के लोइंगा पंचायत अंतर्गत लोइंगा गांव के ग्रामीणों ने लूंगा पंचायत के मुखिया संगीता देवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 5 सालों में मुखिया संगीता देवी का विकास नहीं हो पाई है जो कि सड़क का हाल बदहोल बना हुआ है जिसमें गांव के लोगों का चलना विवश हो गया है आगे ग्रामीणों ने कहा कि लोइगा गांव में एक छोटी पुलिया बनी हुई है जिसमें पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है जो कि काफी बड़ी घटना घट सकती है आगे ग्रामीणों का कहना है कि शिव मंदिर लोईगा में लगे जल मीनार का सोलर प्लेट चोरी हो जाने से पानी पीने में काफी कठिनाई होती है लेकिन मुखिया जी कोई व्यवस्था करा नहीं पा रहे हैं जबकि लोईगा गांव निवासी  हैं   जो की जांच का विषय है।

 इस मामले को लेकर जब मुखिया संगीता देवी के घर पहुंचे तो मुखिया पति नारद यादव नशे में होकर मीडिया के साथ तू तू मैं मैं करने लगे एवं गाली गलौज कर धमकी भी दिया।

इस संबंध में जब मीडिया के लोग पाटन सह तरहसी B D O  सच्चिदानंद महतो से बातें करने पर B D O साहब ने बोले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर : सत्येन्द्र कुमार विश्वकर्मा

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.