गाजीपुर: शादियाबाद थाना चौराहे पर जूतिया पर्व को लेकर फलों की लगी बाजार आज मनाया जाएगा

गाजीपुर: शादियाबाद थाना चौराहे पर जूतिया पर्व को लेकर फलों की लगी बाजार  आज मनाया जाएगा जूतिया पर्व  शादियाबाद थाना चौराहे के पास बुधवार को जूतिया पर्व को लेकर सुबह से ही बाजार सजी हुई है पिछली जूतियां पर्व को लेकर इस बार मार्केट में लोगों कि ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है इस दौरान दुकान पर सेब संतरे केला समेत अन्य पूजा सामग्री के सामान खरीदते लोग दिखे मालूम हो कि जूतिया पर्व संतान की सुख समृद्धि के लिए रखा जाने वाला है व्रत है इस व्रत में पूरे दिन निर्जल यानी बिना जल ग्रहण किए व्रत रखा जाता है यह व्रत उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल और नेपाल के मिथिला और थरु हट मैं आश्विन माह में कृष्ण पक्ष के सातवें से नव में चंद्र दिवस तक 3 दिनों तक मनाया जाता है।

रिपोर्टर  इकरामुल हक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.