लखीमपुर खीरी: कस्बे के तालाबों से अवैध कब्जा हटाने में नाकाम लेखपाल।

मैगलगंज खीरी/ लखीमपुर खीरी: कस्बे के  कई तालाबो पर है अवैध कब्जा।तत्कालीन जिलाधिकारी को सामूहिक प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नही हट सका तालाबों पर से अवैध कब्जा।कस्बे के लेखपाल रामगोविंद राना को जिलाधिकारी महोदय के द्वारा साफ शब्दों में कहा गया था कि जल्द ही तालाबों पर से अवैध कब्जों को हटाया जाये।लेकिन लेखपाल  साहब जिलाधिकारी महोदय के आदेशों को ले रहे हवा में।इन्ही तालाबो में से एक तालाब मैगलगंज खीरी के यादव मोहल्ले में स्थित है,जहाँ पर स्थानीय लोगो के कूड़ा डालने से निकलने वाले मार्ग पर ही लग गया कूड़े का अम्बार,जिससे मोहल्ले को तमाम लोगो को निकलने में हो रही काफी दिक्कत।

यदि तालाबों पर अवैध कब्जा न हो तो शायद ऐसा न हो।मोहल्ले में लगे कूड़े के अम्बार से कई घातक बीमारियों के पनपने का अंदेशा,एक तो बीमारियां थमने का नाम नहीं ले रही दूसरी तरफ गली के मुहाने पर ही बीमारियों को दावत देता कूड़े का अंबार लगा है,साथ ही स्कूल खुलने लगे हैं अब बच्चों का भी आवागमन शुरू हो गया है जिससे  बच्चों में बीमारी बढ़ने का खतरा बढ़ गया है।माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रहे जिम्मेदार अधिकारी।यदि इस बजह से मोहल्ले के कोई भी व्यक्ति या बच्चा बीमारी की चपेट में आता है तो जिम्मेदार कौन होगा?

रिपोर्टर : मुकेश 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.