बाराबंकी: क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री खाटू श्याम मन्दिर जाने वाले रास्तों पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला

फतेहपुर / बाराबंकी: क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री खाटू श्याम मन्दिर जाने वाले रास्तों पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है, खण्डंजा रोड पर बरसात के समय पानी भरा रहने व साफ-सफाई न होने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेषानियों का सामना करना पडता है, किन्तु जिम्मेदार प्रषासन इस समस्या को हल करने मे कोई कार्यवाही नही कर रहा है, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है।

मालुम हो कि फतेहपुर तहसील से 04 कि0मी0 दूर सधईपुरवा गांव मे श्री खाटू श्याम मन्दिर स्थापित है, मान्यता है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। ख्याति की बात करें तो यहां प्रतिदिन निर्धारित समय पर पांच आरती होती है, जिनमे शामिल होने के यहां प्रतिदिन सैकडो श्रद्धालुओ का आवागमन रहता है। प्रत्येक एकादषी को इस मन्दिर पर मेला लगने के साथ ही भव्य आयोजन किये जाते है, जिससे यहां पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड जुटती है। इस प्रमुख तीर्थ स्थल पर जाने के लिये फतेहपुर-सिहाली मार्ग से होते हुए ग्राम ईषेपुर-कुतलूपुर मार्ग पर ग्राम धमसड के पहले निकला सधईपुरवा गांव का खण्डंजा ही उपर्युक्त मार्ग है, किन्तु इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे व जलभराव की समस्या होने से मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। वहीं दूसरा मार्ग पपेहरा गांव के पास से है जो कि पूर्णतयः कच्चा मार्ग है। उक्त कच्चे मार्ग को पास पडोस के काष्तकारों द्वारा काटकर संकरा कर दिया गया है, जिससे चार पहिया वाहन नही निकल पाते है तथा बरसात के समय मे इस मार्ग पर अत्यधिक कीचड व जलभराव होने से श्रद्धालु पैदल भी नही निकल पाते है, ऐसे मे पपेहरा व सधईपुरवा गांव मे इण्टरलाकिंग या डामर रोड बनवाये जाने की अत्यन्त आवष्यकता है।

वहीं मन्दिर के सामने स्थित तालाब मे आस पास के खेतों का पानी आ जाने से तालाब का पानी मन्दिर परिसर तक पहुंच गया है। खण्डंजा मार्ग की साफ-सफाई न होने से गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है, किन्तु फिर भी प्रषासन या जनप्रतिनिधि इस समस्या पर कोई ध्यान नही दे रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेषानियों का सामना करना पडता है। मन्दिर के संस्थापक/पुजारी संजय पटेल ने बताया कि मन्दिर आने वाले मार्गो के दुरुस्ती हेतु कई बार लोगो द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया किन्तु कोई कार्यवाही न होने से समस्या जस की तस बनी हुई है।

रिपोर्टर  : हयात उर रहमान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.