मोना की नामजदगी को लेकर महिलाओं मे भी पनपा गुस्सा, सड़क पर किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

प्रतापगढ़: लालगंज क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के खिलाफ केस दर्ज होने की जानकारी पर बुधवार को महिलाओं को भी सड़क संघर्ष का हुंकार भरते देखा गया। नगर के विभिन्न वार्डो तथा गांवो से पहुंची महिलाओं ने विधायक मोना के समर्थन मे नारेबाजी करते हुए अचानक कोतवाली कूच करती दिखीं। कोतवाली गेट पर सैकडो महिलाओं को आक्रोशित देख पुलिसकर्मियों की भी घिघ्घी बंध आयी। आननफानन मे महिला सिपाहियों को साथ लेकर पुलिस व पीएसी ने कोतवाली गेट की घेराबंदी कर ली। महिलाएं इसके बावजूद भी विधायक मोना के समर्थन मे नारेबाजी करती कोतवाली के अंदर घुसने का प्रयास करती दिखी। मानिकपुर कोतवाल सुभाष यादव, कोतवाली के दरोगा रामानुज यादव, दरोगा सुनील राय, महिला पुलिसकर्मियों के साथ महिलाओं से कोतवाली परिसर मे धरना न देने की मिन्नतें करते देखे गये।

नारी जागृति मंच की अध्यक्ष साधना गौतम, महामंत्री शबनम खान, चटकीला आदि ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि जब इस सरकार मे महिला विधायक तक पर फर्जी मुकदमा लिखा जा रहा है तो यह साबित हो गया है कि सरकार मे महिलाओं तथा बहन-बेटियों के प्रति सम्मान की कोई भावना नही रह गयी है। नाराज पूर्व जिला पंचायत सदस्य हुमा महमूद ने कहा कि पुलिस ने जल्द एफआईआर से क्षेत्रीय विधायक का नाम नही हटाया तो महिलाएं हर थाना मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन का यही सिलसिला शुरू करेगीं। इस मौके पर कलावती रजक, राजकुमारी, शैलकुमारी गौतम, कमरूलनिशा, अनीता, सुशीला, सुनीता सरोज, उषा आदि रहीं।

रिपोर्टर : रोहित जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.