पैसा गबन करने के आरोप में पोस्ट मास्टर जेल दाखिल

जांजगीर चांपा - सुकन्या योजना के तहत खोले गये खाते में हेराफेरी कर पैसा गबन करने के आरोप में नवागढ़ पुलिस ने आरोपी पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर ने बताया प्रार्थी शिवाजी सिंह पिता उज्जवल सिंह ( 48 वर्षीय) साकिन अंवरीद के द्वारा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मेरी दो लड़कियों के नाम से पोस्ट आफिस सेमरा में वर्ष 2015-16 एवं वर्ष 2018 में सुकन्या योजना के तहत खाता खुलवाया था। दोनो खाते में प्रतिवर्ष 12-12 हजार रूपये जमा करता था किन्तु जनवरी 2021 में सेमरा निवासी विक्रम यादव से पता चला कि पोस्ट मास्टर सुनिल कुमार साण्डे पिता मुरारी साण्डे ग्राम बुदेला द्वारा पोस्ट आफिस सेमरा के कई खातों में हेरा फेरी कर गबन किया गया है। तब मैं जांजगीर के मुख्य डाकघर में जाकर पता किया तो बड़ी लड़की के खाते में छठा किस्त माह दिसंबर 2020 व छोटी लड़की के खाते मे चौथा किस्त मार्च 2021 मे 12-12 हजार को पोस्ट मास्टर सुनिल कुमार साण्डे द्वारा खाते में जमा नहीं किया और मार्च 2021 में दोनो पास बुक को आडिट कराने के नाम पर जमा करा लिया था। पास बुक मांगने पर नहीं दे रहा है और  पूछने पर गुम हो गया कह रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 338/21 धारा 409 , 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक महोदय विवेक शुक्ला (आईपीएस) , एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा के द्वारा प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के दिशा निर्देश पर एसडीओपी जांजगीर श्रीमति दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेश सिह राठौर के नेतृत्व में फरार आरोपी सुनील कुमार साण्डे पिता मुरारी साण्डे उम्र 29 साल साकिन बुदेला थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चापा (छ.ग.) को मुखबीर के सुचना के आधार पर आज दिनांक 29 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने तथा गबन किये पैसो को खर्च करना व गबन किये खाता धारकों के खातों को नहर में बहा देना बताने पर प्रकरण में धारा 201 भादवि जोड़कर न्यायालय में पेश किया , जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर , आरक्षक दिलसाय सोनवानी , अर्जुन यादव , मनोज खटर्जी , मोहन साहू , शिवभोला कश्यप एवं महिला आरक्षक श्वेता यादव का सराहनीय योगदान रहा ।

रिपोर्टर : भुपेन्द्र यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.