आयुष्मान भारत पखवाड़ा का आयोजन 15 से 30 सितंबर तक चला जागरूकता अभियान

नीलांबर पितांबर पुर :  आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन योजना के संदर्भ में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया .आयुष्मान भारत पखवाड़े का आयोजन 15 से 30 सितंबर के बीच किया गया . इस अभियान का समापन जन विकास ट्रस्ट हॉस्पिटल नीलांबर पितांबर पुर में गुरुवार को किया गया.  जेबीटी हॉस्पिटल के आरएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद चौधरी  ने बताया कि आयुष्मान भारत पखवाड़े के क्रम में 206 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाकर निर्गत किया गया. वहीं जनरल मेडिसिन के 153, जनरल व गायनी सर्जरी के नौ, आंख , डेंटल संबंधित  मरीजों को भी चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराया गया.

आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना  के संदर्भ में संस्था के अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर  बीपीएल परिवार के लाभुकों को गोल्डन कार्ड पर पांच लाख की स्वास्थ्य सुविधा  प्रखंड से लेकर देश के अन्य जगहों पर उपलब्ध सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध करा रही है. .कार्यक्रम में संचालक अजीत कुमार, आयुष्मान मित्र पवन रवि,   हॉस्पिटल के आरएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद चौधरी ,नेत्र विशेषज्ञ शशी रंजन ,आश्रिता तिर्की ,नमिता मींज ,सरोज वाला, अमित कुमार, चंदन रवि, सिद्धार्थ गौतम,  दीपक सोनी , मनीष कुमार, छोटू खान उपस्थित थे.

रिपोर्टर : अवध किशोर राय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.