विभूतिपुर :- अमन हीरो के नेतृत्व में कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित।

समस्तीपुर :- विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के पीएचसी विभूतिपुर में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर अमन हीरो मोटो कार्प के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े प्रथम पंक्ति के कोरोना वारियर्स के सम्मान में एक अभियान "राइड़ द रियल हीरोज" की शुरुआत विश्व स्तर पर की जा रही है। इस अभियान के तहत समस्तीपुर जिले में हीरो मोटो कॉर्प के डीलर शिवा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर सतीश चांदना एवं आशीष चांदना के द्वारा राइड द रियल हीरोज का सफल आयोजन समस्तीपुर में किया गया।अमन हीरो विभूतिपुर के नेतृत्व में विभूतिपुर के स्वास्थ केंद एवं अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करते हुए कोविड-19 कीट का वितरण किया गया।

राइड द रियल हीरोज का आयोजन आज भारत सहित बांग्लादेश  नेपाल  कोलंबिया  दक्षिण अफ्रीका आदि देशों में एकसाथ किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ-साथ हीरो मोटरसाइकिल के 100 मिलियन ग्राहक की स्वर्ण जादुई आंकड़ा को पार करने के उपलक्ष में किया जा रहा है। जो किसी भी ऑटोमोटिव कम्पनी के द्वारा सबसे तेज वैष्विक उपलब्धियों में से एक है।मौके पर डॉ पीपी सिंह, अभय शंकर ठाकुर, संजय कुमार, हिरामन चौधरी, विनोद दास सहित विभिन्न कोरोना वारियर्स को शिवा हीरो के जेनरल मैनेजर खुर्शीद आलम, डीलर सेल्स मैनेजर राजीव कुमार अमन हीरो के प्रो0 अनिल सोनी,अमन सोनी,अमन कुमार,सचिन सोनी, सत्यम सोनी, आसुतोष पाठक, दूर देहात के सचिव प्रभु नारायण झा सहित सैकड़ों ग्राहक एवम हीरो राइडर्स उपस्थित थे।

रिपोर्टर : राजेश कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.