मुसलाधार बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त किसानों का समय सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद ....

कुशीनगर जनपद के तमाम गांवों व नगरों में झमाझम बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गई है तथा तमाम  रिहायशी झोपड़ियो में पानी भर गया। गाँव व  कस्बो के कई मुहल्लो में घुसा पानी  तो कई गाँवो में गिरी रिहायशी झोपड़ीया साथ ही गाँव व कस्बो की जल निकास की खुली पोल ।

लगातार 24 घंटे से हो रहे मूसलाधार बारिश के चलते जनपद  कुशीनगर के पडरौना , रामकोला कप्तानगंज ,कस्बो के साथ ही साथ गाँवो में बारिश के पानी  घुसने से जनपद वासियो का जीवन अस्त व्यस्त हैं। बताते चलें कि विकास खण्ड रामकोला के धुँआटीकर निवासी विश्वनाथ की रिहायशी झोपड़ी डालविंन का दीवार  तथा सीताराम का दिवाल गिर गया । दूसरी ओर वुद्ध नगरी कुशीनगर नगर में बना लीलावती देवी स्टेडियम पानी से लबालब भरा हैं तो रामकोला के अम्बेडकर नगर हाइडिल रोड व मीना बाजार पंजाब मील के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त दिखा। वहीं फरना ड्रेन की कई वर्षों से सफाई न होने के कारण बरसात के पानी का ऐसा  जलजमाव हुआ की बन्धवा ,धुआं टीकर बिहुली निस्फी , बिहुली सुमाली , फरना के किसानों के तैयार धान की फसल पानी में डुबने से किसान परेशान है । इस जलजमाव से सैकड़ों एकड़ में लगे फसल बर्बाद हो रहा है । 

रिपोर्टर : छोटेलाल भारती

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.