खाद्य विभाग ने दुकानों से लिए सैंपल - एसडीएम प्रमोद कुमार के साथ खाद्य विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में खलबली

ठूठीबारी/महराजगंज: नवरात्र व दशहरा के चलते खाद्य विभाग अधिकारी सक्रिय हो गए है। शुकवार की दोपहर निचलौल एसडीएम के साथ खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के चेकिग की और सैंपल लिए गए। एक दुकान व गोदाम से प्रतिबंधित दवा मिलने की स्थिति में नोटिस जारी किया गया। इससे खाद्य पदार्थ की दुकानों पर छापेमारी से व्यापारियों में खलबली मची है।

मिली जानकारी के मुताबिक निचलौल एसडीएम प्रमोद कुमार खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने नवरात्र व दशहरे को लेकर सिघाड़े का आटा, कुट्टू का आटा व अन्य फलाहार की गुणवत्ता देखी गई। टीम ने रविन्द्र मद्धेशिया पुत्र मिठाई लाल के दुकान से ज्ञान घी व कट्टु आटा का नमूना लिया गया और सलीम के केले की दुकान/गोदाम से प्रतिबंधित दवा मिलने की स्थिति में नोटिस जारी किया गया। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र वर्मा, अंकिता, श्री राम मौर्य, अमित पाण्डेय मौजूद रहे।

रिपोर्टर: आदित्य पटवा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.