11,000 विद्युत सप्लाई के दौरान ट्रक बिजली पोल को रगड़कर रुका,टला बड़ा हादसा

जीराबस्ती / बलिया: स्टेट हाईवे 1 (SH01) पर एआरटीओ ऑफिस के सामने आगे पीछे करने के दौरान किनारे लगे 11000 बिजली के पोल को रगड़ते हुए शुक्रवार शाम 6:30 बजे के करीब बालू से लदा ओवरलोडिंग ट्रक अचानक से रूक गया। ट्रक ड्राइवर ने बहुत कोशिश की, कि पोल से हटाकर कहीं दूसरी जगह खड़ा कर दे लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया और ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।

सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी तबतक वहीं डटे रहे जब तक की बालू ट्रक से खाली नहीं कराया गया। करीब 3:30 घंटे के बाद ट्रक से बालू खाली हुआ उसके बाद विद्युत कर्मचारियों ने पावर सप्लाई को बंद कराया और टार्च की सहायता से बिजली पोल को चेक किया। बिजली पोल सही होने की स्थिति में उन्होंने राहत की सांस ली। उन्होंने बताया कि बिजली पोल को कोई क्षति नहीं पहुंची है। आपको बता दें कि बालू की ओवर लोडिंग आम बात हो गई है परिवहन विभाग से लेकर प्रशासन तक इसमें सबकी मिलीभगत है।

रिपोर्टर : जे. पी.तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.