बैंक ऑफ बड़ौदा पट्टी ब्रांच से उचक्कों ने उड़ाया मेडिकल संचालक का बैग

प्रतापगढ़ पट्टी  शुक्रवार कि सुबह लगभग 10:00 बजे एक मेडिकल संचालक बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच पट्टी में पैसा जमा करने के लिए गया था। मेडिकल संचालक के हाथ में छोटा हैंडबैग था। काउंटर पर बैग रखकर कैश जमा करने लगा मेडिकल संचालक तभी पास खड़े अज्ञात उचक्कों ने बैग उड़ा दिया। 

अपराधियों का हौसला इतना बढ़ता जा रहा है कि बैंक परिसर से जरूरी कागजात से भरा बैग उड़ा दिया। साधना मेडिकल स्टोर कुंदनपुर के संचालक अरुण कुमार श्रीवास्तव शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे कैश जमा करने गए थे। उनके हाथ में छोटा हैंडबैग था। जिसमें दो मोबाइल 5 एलआईसी, बांड, पत्नी के मृतक प्रमाण पत्र के साथ मेडिकल स्टोर का ड्रग लाइसेंस भी मौजूद था।

अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह जैसे ही कैश निकाल कर जमा कर रहे थे बैग उन्होंने उस दौरान काउंटर पर रख दिया बगल खड़े अज्ञात उचक्के ने उनका बैग लेकर उड़ा दिया। जब इस बात की जानकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव को हुई तो उन्होंने आनन-फानन में बैंक कर्मियों को इस बात की सूचना दी सीसीटीवी फुटेज में खंगाला गया तो उसमें  अज्ञात युवक बैग लेकर रफूचक्कर होते दिख रहा है। मेडिकल संचालक ने मामले की शिकायत पट्टी पुलिस से किया है। पट्टी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

रिपोर्टर : बिंदु वर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.