सिद्धार्थनगर : पीस कमेटी बैठक में शोहरतगढ के हिंदू मुस्लिम जिम्मेदारों ने किया प्रतिभाग ।

सिद्धार्थ नगर ,जनपद मुख्यालय पर  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट भवन में जनपद के सभी थाना प्रभारियों की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।इस दौरान उच्च अधिकारियों ने लोगों की राय ली एवं  पूरे जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम  रखने में संभ्रांत नागरिकों से  सहयोग की अपेक्षा की है । व्यापार मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल ने शोहरतगढ व्यापारियों की तरफ से उच्च अधिकारियों को सहयोग का भरोसा दिलाया है ।

इस मौके पर शोहरतगढ से  महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता (सभासद) रवि अग्रवाल (सभासद) वरिष्ठ संरक्षक किशोरीलाल जी दुर्गा पूजा संचालन समिति के अध्यक्ष राम सेवक गुप्ता जामा मस्जिद के सदर अलताफ हुसैन मुशताक अहमद संजीव जायसवाल (सभासद) अफसर अंसारी (सभासद) समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गोपाल सैनिक आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि दुर्गा पूजा दशहरा के फौरन बाद 19अक्तूबर को बारह रबीउल अव्वल का पर्व है । जिसमें बड़े पैमाने पर जुलूस ए मुस्तफा का जुलूस निकाला जाएगा । दुर्गा पूजा जुलूस एवं बारह रबीउल अव्वल जुलूस के मद्देनजर थाना- थाना के बाद कलेक्टरेट पर पीस मीटिंग आयोजित कर एसपी  -डीएम  ने साफ संकेत दे दिया है कि दोनों पर्वो की कानून व्यवस्था की कमान अपने हाथ में रखेंगे । बताते चलें कि इस बार दुर्गा पूजा मंडल समिति का चुनाव विवाद के चलते दो बार कराना पड़ा । हालांकि दूसरी बैठक में भी शोहरतगढ के हिंदू जनमानस ने अध्यक्ष रामसेवक गुप्ता व मुख्य संचालक के लिए किशोरी लाल व राम उजागिर पर ही दोबारा भरोसा जताया है ।

रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.