कुनकुरी में गांजा तस्करी करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुनकुरी - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार  है कि दिनांक 13.10.21 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि सुनील शर्मा अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है एवं उसके 2 साथी के साथ अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करने का तैयारी कर रहा है की सूचना पर एएसआई मनेश्वर साहनी एवं हमराह स्टाफ के गवाहों के साथ सुनील शर्मा के घर जाकर रेड कार्यवाही किए जहां पर सुनील शर्मा  के घर  गवाहों के समक्ष जाकर तलाशी लिया गया जो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ जिसे गवाहों के पहचान कराया गया जो गांजा होना बताया पूछताछ करने पर सुनील शर्मा निवासी कुनकुरी धीरज राम एवं पंकज राम निवासी  कांटा बेली चौकी मनोरा का होना पाया गया जो गवाहों के समक्ष आरोपी सुनील शर्मा धीरज राम एवं पंकज राम से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उड़ीसा से गांजा लाकर आसपास के क्षेत्र में छोटे छोटे पैकेट बनाकर बेचने का कार्य किया जाता है जिस पर आरोपियों को धारा 91 सीआरपीसी का नोटिस देकर पूछा गया जो उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा का कोई वैद्य दस्तावेज नही होना लिख कर दिया   जिस पर गवाहों के समक्ष अवैध मादक पदार्थ गांजा को बरामद  किया गया कुल 6 kg   अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया जो कीमत ₹36,000 रुपये का होना पाया गया एवं साथ ही एक मोटरसाइकिल  कीमत ₹40,000 कुल कीमत ₹76,000 गवाहों के समक्ष जप्त किया गया  आरोपी सुनील शर्मा 49 वर्ष ग्राम कुनकुरी, धीरज राम  53 वर्ष एवं पंकज राम 23 वर्ष निवासी कांटा बेली चौकी मनोरा  के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 133/21 धारा 20B एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर जिला जेल  जशपुर भेजा जाएगा।
 

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी उ. नि. भास्कर शर्मा  , एएसआई मानेश्वर साहनी, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे , आरक्षक प्रमोद रौतिया , अमीत एक्का , जितेंद्र गुप्ता , सल्हो मुनि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्टर : दीपक वर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.