जनसेवा केंद्रों पर आधार कार्ड की आड़ में अवैध वसूली, संशोधन के लिए मांगे जा रहे 150 से 200 रुपये,

अयोध्या : मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के हैरिंग्टनगज क्षेत्र में कॉमन सर्विस सेंटरों पर आधार में संशोधन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। कई दिन चक्कर लगाने के बाद भी एक संशोधन पर 150 से 200 सौ रुपये लिए जा रहे हैं। जो आवेदक रुपये नहीं देता है, उसको संशोधन के लिए मना कर दिया जाता है। लोगों के आधार कार्ड संशोधन में 150 रुपए लेकर आधार कार्ड  नाम, पता आदि संशोधित कराने की निर्धारित रकम से पांच गुने अधिक रुपए लेकर वसूली की जा रही है। हैरिंग्टनगंज बाजार सहित बाजार के पूरब, पश्चिम खोले गए आधार सेंटरों का यही हाल है। सरकारी विभाग में जो सेंटर संचालित हैं। वहां भी मुंह मांगे सुविधा शुल्क दिए बिना काम नहीं हो रहा है।

आलम यह है कि हैरिंग्टनगंज बाजार के आसपास तीन चार आधार सेंटर हैं। जहां कार्ड बनाने वाले कामन सेंटरों में जमकर लूट मची हुई है। वहीं आधार संबंधी काम के लिए आने वाले लोगों से अभद्रता भी की जा रही है। शिकायत कर्ता ने बताया कि वह अपने आधार में नाम के संशोधन के लिए जब एक सेंटर पर गए तो इसके संचालक ने उनसे 150 रुपये मांगे। जब उन्होंने सरकारी कीमत 30 रुपये बताई तो यह उनसे घंटों दुकान से बाहर खड़ा रखने के बाद 150 रुपए लेने के बाद ही नाम का संशोधन  किया। अगर कोई व्यक्ति सरकार के निर्देशों की बात कामन सेंटर आपरेटर से कहता है तो उसको संचालक दुकान से भगा देते हैं। लोगों को मजबूरी में ही इन सेंटरों पर पहुंचना पड़ता है और सेंटर संचालक की अभद्रता को बर्दाश्त करते हुए मजबूरी में अपना काम कराना पड़ता है। लोगों ने यह भी बताया कि इन सेंटरों पर खुलेआम सरकारी निर्देशों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। फिर भी जिम्मेदार अधिकारी ऐसे लूट मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जहमत नहीं मोल लेते हैं। कई लोगों ने दूरभाष के जरिए अधिकारियों से  शिकायत कर खुलेआम हो रही लूट को बंद कराने की मांग की है। यही नहीं इन सेंटरों पर सीधे साधी जनता को यह धौंस दिखाया जाता है कि अगर कहीं मुंह खोला तो तुम्हारा आधार जिंदगी में नहीं बन पायेगा।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.