नवरात्रि के समापन पर हुई माँ दुर्गा की पूजा

बरवर खीरी" बरवर नगर में हर वर्ष की भांति जगदम्बा माता मन्दिर के शारदीय नवरात्र समापन पर बरवर कस्बे में ऐतिहासिक बरोसी पूजा का आयोजन देविस्थान जीर्णोद्धार प्रबन्ध समिति द्वारा किया गया जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक पंडित प्रेम बाबू शर्मा के द्वारा हवन पूजन आदि धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया सुबह से ही माँ के दरवार में भक्तों की भीड़ लगी रही और मुरादपुर निवासी पंकज पंडा जलती हुई बरोसी यात्रा लेकर पूरे नगर की परिक्रमा लगभग 7किमी0 मात्र 40मिनट में पूरी की बहीं यहाँ पर नवरात्रि समापन पर बरोसी पूजा एक अनोखी पूजा होती है जोकि पूर्वजों से होती चली आ रही है बरवर कस्बे में होने वाली ऐतिहासिक बरोसी पूजा गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल बनी हुई है लगभग सौ वर्षों से अधिक पुरानी इस परंपरा के चलते कस्बा सहित क्षेत्र से लोग दूर दराज से पूजा में शामिल होने के लिये आते हैं लेकिन इस टाइम गाइडलाइन के चलते सीमित लोगों की संख्या में मां दुर्गा की पूजा संपन्न हुई मां के जयकारों में धर्म संप्रदाय को भूलकर हर व्यक्ति जय माता दी के नारे लगाता हुआ मां की ममता मय में डूबा नजर आया बताया जाता है कि यह परंपरा एक बार महामारी के समय से चली आ रही है हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है।

नवरात्रि मां दुर्गा की पूजा व उपासना का पर्व है। माता रानी के भक्तों को शारदीय नवरात्रि का इंतजार करते हैं नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है नवरात्रि में कलश स्थापना का भी विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और माता रानी की कृपा से सभी दुख दूर हो जाते हैं इस मौके पर दुर्गा पूजा के दौरान देविस्थान जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष धर्मेश शर्मा,संरक्षक धीरेन्द्र श्रीवास्तव, गौरव गुप्ता, शशिभूषण द्विवेदी, दीपक गुप्ता, रामचंद्र सक्सेना, नंदकिशोर, गरीबदास, रामनिवास, सत्यपाल कुशवाहा, कमल, प्रदीप पाल, अनूप, मनोज सहित तमाम लोग मौजूद रहे सुरक्षा की दृष्टि से चौकी इंचार्ज बरवर अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहा।

रिपोर्टर-मुकेश सक्सेना

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.