शांतिपूर्वक मनाया गया दशहरा पर्व ,शाहपुर व देशाबाड़ी में हुआ रावण दहन।

शाहपुर :  नवरात्रि के अंतिम दिन माँ दुर्गा प्रतिमा का नगर भृमण कर असत्य की सत्य की जीत के प्रतीक  रावण का अनेक जगहों पर कुछ बड़े तो कुछ छोटे स्तर पर प्रतीकात्मक रावण दहन किया गया। शाहपुर नगर की बात करे तो नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इस तरह से चौक - चौरहो व नाचना के घाट पर  लगातार गस्ती की गई वही नगर पंचायत  द्वारा भी झांकियों को नगर भृमण के बाद , मार्चना तत्पर मूर्ति  विसर्जन पर विभाग के कर्मचारी तैनात कर दिए गए थे। कल पूरा क्षेत्र जय माता दी ,जय श्री राम, अहम लंकेश के स्वर गूंज रहे थे।

शाहपुर नगर की दशहरा उत्सव समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रावण दहन स्थल बाजार चौक पर आतिशबाजी  के साथ रावण दहन किया गया  नगर में इस पर्व को लेकर लोगों में बहुत हर्षोल्लास देखने को मिला वही ग्राम देशाबाडी में भी  रावण दहन व आतिशबाजी के साथ रावण दहन कर दशहरा मनाया गया। नगर में चाैदहस भर बड़े पंडालों द्वारा शंकर जी एवं साईं बाबा की मूर्ति विशरजन किये जाएंगे जिसके लिये नगर प्रशासन व ग्राम के द्वारा सुरक्षित मूर्ति विषर्जन के लिये तैयारी कर ली गयी है ।

रिपोर्टर : शैलेन्द्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.