दहेज लोभियो विवाहिता को घर से निकाला डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार..

मुरादाबाद : योगीराज में महिलाएं असुरक्षित साफ तौर पर नजर आ रही हैं योगी सरकार आने आते ही महिलाओं के लिए तीन तलाक का एक सख्त कानून बनाया था व्यक्ति को गलत पाए जाने पर तलाक देने पर खिलाफ 3 साल की सजा और ₹50000 का जुर्माना भी लगाया था ताकि महिलाओं को तलाक देने से पहले युवक इन बातों पर ध्यान दें और आगे होने वाले अंजाम के बारे में सोच ले लेकिन ऐसा लगता है कि यह सब बातें पुलिस ने हवा में उड़ा कर रख दी और महिलाओं के ऊपर आए दिन अत्याचार होते साफ तौर पर नजर आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला थाना कटघर के करुला स्थित जाहिद नगर का सामने आया है ।

जहां पर 8 माह पहले विवाहिता की शादी ढकिया डिलारी नन्हे  थाना डिलारी से हुई थी शादी के 20 दिन तक तो सब ठीक चलता रहा 20 दिन के बाद दहेज लोभियो ने विवाहिता मारपीट कर से पैसों की मांग करनी शुरू कर दी मांग पूरी ना होने पर महिला के साथ महिला का पति नन्हे सास महमूदी नंद सीमा और मुस्कान  देवर सलमान और पति का मामा आरिफ ने उसके  आए दिन मारपीट करने शुरू कर दी जब इतने पर भी दिल नहीं भरा तो उससे  घर से पैसा लाने की बात कहती थी जब यह बात पीड़िता ने अपने परिवार को रो-रो कर सुनाई तो पीड़िता के पिता ने  ₹500000 का इंतजाम कर उसके ससुराल वालों को दे दिया उसके बाद भी ससुरालियों की मांगे बढ़ती गई जब पीड़ित महिला इस बात से तंग आ गई तो उसने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस के द्वारा किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया और वह  खुलेआम घूम रहे पीड़िता लगातार थाने के चक्कर काट रही है लेकिन अभी तक उसकी कोई भी सुनवाई नहीं हो सकी अब पीड़िता ने मुरादाबाद डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई है अब देखना यह है कि पीड़िता को कब तक न्याय मिल पाता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा


रिपोर्टर : आलम अंसारी / शरीफ उद्दीन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.