अहिबरन फाउंडेशन ने 350 छठ व्रतियों के बीच फल सामग्री का किया वितरण

बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत गोखुला नदी छठ घाट पर कई समजसेवियीयो ने छठ के सुभ अवसर पर छठ सामग्री का किया वितरण जिसमे एक अहिबरन फाउंडेशन ने लगभग 350 छठ व्रतियों के लिए फल का वितरण किया । वही इसके फाउंडर टुनटुन वर्णवाल ने संस्था के बारे में बताया कि हमारे बिहार में सबसे कठिन पर्वों में से एक छठ पूजा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है .

आज हमारे अहिबरन फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा फल सामग्री का किया वितरण जिसमे मुख्य रूप से टुनटुन वर्णवाल , गुड्डू चौरसिया , डॉ अशोक कुमार ने सहयोग में अपना योगदान दिया आगे ये संस्था गरीब , असहाय , लाचार आदि ब्यक्तियों के लिए इसका निर्माण किया गया है और जब भी जरूरत पड़ता है हमारे सदस्य उनतक पहुँच कर हरसंभव मदद करती है और आगे भी करती रहेगी। जैसे भी अब ठंड की मौसम की आगाज होते ही गरीबों , असहायों एवं जरुरतमंदो के बीच गर्म वस्त्रो का वितरण किया जाएगा साथ ही पहाड़ियों के तलहटी पर बसे आदीवासियों के बच्चों के बीच पढ़ाई लिखाई का सामान वितरित किया जाएगा।

रिपोर्टर : राहुल नयन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.